- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी के इन 12 आईपीएस...
लखनऊ
यूपी के इन 12 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा
Shiv Kumar Mishra
15 March 2023 4:29 PM IST
x
उत्तर प्रदेश के 20 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने के लिए केंद्र सरकार को सूची भेजी थी जिसमें से 12 नामों को मंजूरी मिल गई है । इस सूची में एसपी से लेकर एडीजी स्तर तक के अधिकारी शामिल है। राज्य सरकार द्वारा भेजी गई सूची को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। अब यह अधिकारी जल्द रिलीव होकर केंद्र में अपना कार्यभार संभालेंगे।
इस सूची में 2016 बैच से लेकर 1990 बैच तक के अधिकारी है। 1990 और 1993 बैच के दो दो अधिकारी है बाकी अधिकारी १९९४, 95 ,97 बैच के एक एक अधिकारी है। 2003 , 2010 , 2012 , 2014 , 2016 बैच के अधिकारी है।
देखिए सूची
Next Story