लखनऊ

यूपी में इस बार जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान हुए कम

Shiv Kumar Mishra
19 Jan 2021 2:38 PM IST
यूपी में इस बार जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान हुए कम
x

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान होने में अब कुछ वक्त ही बचा है जिसको लेकर सरकार अभी भी तैयारी में जुटी हुई है. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद कम कर दिए गये है.

यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर के मुताबिक 75 जिला पंचायतों में कई वार्ड खत्म किए गए है. जिला पंचायतों के 3120 वार्ड अब घटकर 3051 रह गए हैं.

2015 की तुलना में पांच सालों में पंचायतों का दायरा सिमट गया है

वही 880 ग्राम पंचायत शहरी क्षेत्र में मिल गयी हैं. यूपी में इस बार 59,074 की जगह 58,194 ग्राम पंचायतों में प्रधानी के लिए वोट पड़ेगा.

826 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव करने के लिए यूपी में 75 हजार 805 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाएंगे.

2015 से अब तुलना करें तो ग्राम पंचायत वार्ड 7,44,558 से घटकर 7,31,813 रह गए हैं.

क्षेत्र पंचायत सदस्य भी 77,801 से कम होकर 75,805 ही रहेंगे.

तीन जिले ऐसे भी हैं जहां साल 2015 की तुलना में ज्यादा सदस्य चुने जाएंगे.

इस साल सरकार वैसे भी कई महीने विलंब से चुनाव करा पा रही है. इसका मुख्य कारण कोरोना महामारी है हालांकि इस दौरान सरकार ने बिहार जैसे बड़े प्रदेश में विधानसभा चुनाव जबकि जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील प्रांत में पंचायत चुनाव कराया लेकिन यूपी जैसे बड़े प्रदेश में चुनाव कराने में अब तक नाकाम है.

Next Story