- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में तीन नई...
यूपी में तीन नई कमिश्नरी बनी, शासनादेश हुआ जारी, देखिए थानों की सूची
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में अपराध को लेकर हमेशा फिक्रमंद रहते है। इसी के चलते उन्होंने सबसे पहले यूपी में कमिशनरेट सिस्टम लागू किया। सबसे पहले ये सिस्टम यूपी की राजधानी लखनऊ और नोएडा में जनवरी 2019 में लागू किया गया। उसके बाद यूपी के दो शहर कानपुर और वाराणसी में लागू किया गया।
प्रयागराज कमिश्नरी
अब आज सीएम योगी ने यूपी कैबिनेट में पास आदेश का शासनादेश जारी कर दिया है। इस आदेश में यूपी के तीन शहरों में कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया है। इन शहरों में गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा है। जारी किए गए शासनादेश में कहा गया है 26 नबंबर 2022 को तीन महानगरीय क्षेत्रों में कमिश्नरी सिस्टम लागू किया जा रहा है।
कमिश्नरी गाजियाबाद
आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और अधिक चुस्त दुरस्त किए जाने की उद्देश्य से तीन महानगरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू किए जाने का प्रस्ताव पारित किया जा रहा है। आज से यह नियम लागू किया जा रहा है। इस नियम के अंतर्गत जिले के सभी थाने आएंगे।
कमिश्नरी आगरा