- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- बीजेपी के इन 11 मेयरों...
बीजेपी के इन 11 मेयरों का टिकट कटना तय, तीन को मिलेगा जीवन दान, देखिए पूरी सूची
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव का एलान होते ही उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई है। चुनाव को लेकर बीजेपी ने पार्टी के मेयर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार लखनऊ समेत कई जगहों पर 14 में 11 मेयर का टिकट काटेगी। सूत्रों के अनुसार मौजूदा मेयर के रिपोर्ट कार्ड पर बीजेपी मुख्यालय में मंथन चल रहा है।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए राज्य में अपने 14 में से 11 मेयर प्रत्याशी बदले का फैसला किया है। हालांकि कुछ जगहों पर सीटों के रिजर्वेशन ने मेयर के लिए गणित बिगाड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर मेयर की उम्मीदवार की उम्र और कहीं मेयर का रिपोर्ट कार्ड टिकट काटने की वजह बन सकता है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी अपने 14 मेयर में से केवल तीन को ही फिर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
इन मेयरों का कट सकता है टिकट
1- लखनऊ- संयुक्ता भाटिया,
2- वाराणसी- मृदुला जायसवाल,
3- कानपुर- प्रमिला पाडेंय,
4- अयोध्या- ऋषिकेश उपाध्याय,
5- गाजियाबाद- आशा शर्मा,
6- गोरखपुर- सीताराम जायसवाल,
7- मथुरा- मुकेश आर्या,
8- सहारनपुर- संजीव वालिया (रिजर्वेशन बदल गया) ,
9- फिरोजाबाद- नूतन राठौर,
10- आगरा- नवीन जैन का (रिजर्वेशन बदल गया),
11- झांसी- राम तिरथ सिंघल का टिकट कटना तय (रिजर्वेशन बदल गया)।
इनको मिल सकता है जीवनदान
1-प्रयागराज- अभिलाषा गुप्ता नंदी,
2- मुरादाबाद- विनोद अग्रवाल,
3- बरेली- उमेश गौतम का टिकट बच सकता है।
बता दें रविवार को राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव का एलान हुआ था। राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए चार मई और दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को वोटिंग होगी। जबकि राज्य में 13 मई को रिजल्ट आएगा।