लखनऊ

UP News: 16 आईएएस और दो आईपीएस का तबादला, दो बार में आया आदेश, देखिए- पूरी लिस्ट

Shiv Kumar Mishra
22 Feb 2023 8:21 PM IST
UP News: 16 आईएएस और दो आईपीएस का तबादला, दो बार में आया आदेश, देखिए- पूरी लिस्ट
x
चार जिलों के डीएम के साथ कई सीनियर आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज दो बार में 8 8 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है। प्रदेश सरकार ने पहले दो दर्जन के आस पास ट्रांसफर किये जाने की बात कही गई। उसके बाद पहले जिले स्तर के आईएएस अधिकारियों की सूची जारी की गई जबकि उसके कई घंटों बाद सीनियर आईएएस की सूची जारी की गई।

शाम होते होते एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के भी तबादले का आदेश जारी किया गया है। ट्रांसफर पोस्टिंग पर अभी भी मंथन जारी है, आईपीएस अधिकारियों के साथ आईएएस अधिकारियों की एक लिस्ट और भी आने की संभावना जताई जा रही है।

पहली सूची देखिए लिंक क्लिक करके

आठ आईएएस समेत चार जिलों के बदले गए जिलाधिकारी 8 आईएएस के ट्रांसफर की सूची देखिए लिंक क्लिक करके

दूसरी सूची

क्रम संख्या नाम अधिकारी वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
1श्री हेमंत राव

अपर मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं सचिवालय प्रसाशन विभाग, उत्तर प्रदेश

अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग, यूपी शासन का प्रभार हटाकर अपर मुख्य सचिव, दिब्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद का प्रभार यथावत रखते हुए समाज कल्याण आयुक्त, यूपी शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार
2श्री रजनीश गुप्ता सदस्य, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश ,प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन
3श्रीमती लेना जौहरी आईएएस, प्रतीक्षारत

प्रमुख सचिव, आयुष तथा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेटों विभाग, यूपी शासन

4श्री खत्रावथ रवींद्र नायक
प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, यूपी शासन तथा निदेशक, प्रशासनिक सुधार निदेशालय, यूपी शासन वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग, यूपी शासन का अतिरिक्त प्रभार
5श्री अनिल कुमार प्रमुख सचिव-२, नगर विकाश विभाग, यूपी शासन एवं प्रबंध निदेशक, यूपी जल निगम (नगरीय) लखनऊ प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, यूपी शासन
6श्री अनिल ढींगरा प्रबंध निदेशक, केस्को, कानपुर नगर प्रवन्ध निदेशक, उत्तर प्रद्रेश जल निगम (नगरीय) लखनऊ
7श्री नवीन कुमार आईएएस प्रतीक्षारत विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, यूपी शासन
8डॉ अनिल कुमार विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औधोगिक विकास विभाग, स्टाफ अफसर, मुख्य सचिव, यूपी शासन एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक, पिकप निदेशक, स्पूडा, यूपी लखनऊ

आईपीएस ट्रांसफर की सूची

क्रम संख्या नाम अधिकारी वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
1डॉ जीके गोस्वामी आईपीएस आर आर 1997अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक/ निदेशक उप स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंसेज (UPSIFS) लखनऊ


Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story