लखनऊ

अनुदेशकों की जिले के अंदर ट्रांसफर प्रक्रिया हुई जारी, तीन चरणों में होगी पूरी

Shiv Kumar Mishra
22 March 2023 9:55 AM IST
अनुदेशकों की जिले के अंदर ट्रांसफर प्रक्रिया हुई जारी, तीन चरणों में होगी पूरी
x
अंशकालिक अनुदेशकों का जिले के अंदर ट्रांसफर किया जाएगा नए विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण की विभाग के द्वारा तय की जाएगी प्रक्रिया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का जिले के अंदर स्थानांतरण यानी विद्यालय परिवर्तन किया जाएगा. स्थानांतरण की मांग अनुदेशक पिछले कई वर्षों से लगातार कर रहा है। हालांकि इस मांग पर कोरोना काल में कुछ जिलों में स्थानांतरण भी हुए लेकिन पूर्णता स्थानांतरण की प्रक्रिया नहीं हो पाई।

ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए शासन की ओर से ऑनलाइन अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उत्तर प्रदेश में लगभग 26000 अंशकालीन अनुदेशक तैनात है। शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के 100 से अधिक नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात अनुदेशकों का जिले के अंदर नये विद्यालयों में अनुबंध नवीनीकरण की नीति जारी की है।

यह प्रक्रिया तीन चरणों में होगी पूरी

पहली बार यह कार्रवाई ऑनलाइन तीन चरणों में की जाएगी इसका नई विद्यालय का अनुबंध नवीनीकरण कला शिक्षा से कला शिक्षा शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा से शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य शिक्षा अधिकारी शिक्षा में ही किया जाएगा इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति बनाई जाएगी। इसमें मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष डाइट प्राचार्य, समग्र शिक्षा के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सदस्य तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बतौर सदस्य सचिव शामिल है।

पहले चरण में 100 से कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों में खाली पदों के सापेक्ष प्रक्रिया पूरी की जाएगी किसी विद्यालय में खाली पदों के सापेक्ष 1 से अधिक आवेदन मिलने पर निर्धारित भारंग के अनुसार चयन होगा।

दूसरे चरण में 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले विद्यालय में कार्यरत अनुदेशकों का जिले के अंदर स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए अनुदेशकों को 5 विद्यालय का ऑनलाइन विकल्प देना जरूरी होगा।

तीसरे चरण में 100 से अधिक छात्र नामांकन वाली विद्यालय के अनुदेशकों को पारस्परिक स्थानांतरण किया जाएगा।

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार के अनुसार दूसरे चरण में 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले विद्यालय में कार्यरत अनुदेशकों का जिले के अंदर स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए अनुदेशकों को 5 विद्यालय का ऑनलाइन विकल्प देना जरूरी होगा। वही तीसरे चरण में 100 से अधिक छात्र नामांकन वाली विद्यालय के अनुदेशकों को पारस्परिक स्थानांतरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद अनुदेशक इसकी प्रति डाउनलोड कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो प्रति में जमा करेंगे जिसकी रसीद उन्हें दी जाएगी वीडियो आवेदन पत्र धारा बावले परीक्षण कर अपनी संस्तुति बीएसए को देंगे बीएसए ऑनलाइन अपनी स्वीकृति देंगे। इसके बाद अनुबंध नवीनीकरण के लिए गठित समिति परीक्षण कर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर देगी।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story