लखनऊ

ट्रेन में TTE ने महिला यात्री के साथ की ऐसी हरकत हुए गिरफ्तार, रेलवे ने नौकरी से निकाला, इन धाराओं में केस दर्ज

Arun Mishra
14 March 2023 4:34 PM IST
ट्रेन में TTE ने महिला यात्री के साथ की ऐसी हरकत हुए गिरफ्तार, रेलवे ने नौकरी से निकाला, इन धाराओं में केस दर्ज
x
महिला के शोर मचाने पर बोगी में मौजूद यात्री इकट्ठा हो गए। उन्होंने टीटी को पकड़कर लखनऊ जीआरपी के हवाले किया?

लखनऊ : अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में टीटी (TTE) ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। आरोपी उस वक्त नशे में था। महिला के शोर मचाने पर बोगी में मौजूद यात्री इकट्ठा हो गए। उन्होंने टीटी को पकड़कर लखनऊ जीआरपी के हवाले किया। रेलवे ने भी आरोपी टीटी को नौकरी से निकाल दिया है।

महिला के शोर मचाने पर लोग जुटे

लखनऊ में चारबाग जीआरपी थाने के एचएचओ के अनुसार राजेश पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन के A-1 कोच में सफर कर रहे। रात 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही। तभी बिहार के टीटी मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दिया।

भीड़ ने पीटकर किया जीआरपी के हवाले

पत्नी ने शोर मचाया तो मौके पर लोग जुट गए। टीटी को पकड़ लिया। इस दौरान भीड़ ने टीटी को पीटना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि टीटी नशे में धुत था। इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी टीटी को जेल भेज दिया गया है।

Next Story