- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में दो आईपीएस और...
यूपी में दो आईपीएस और चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ, 21 सितम्बर:यूपी सरकार ने लखनऊ में तैनात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अफसरों का सोमवार को तबादला कर दिया। अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ सोनम कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर तथा अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण आदित्य लांग्हे को अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। दोनों ही वर्ष 2016 बैच के आईपीएस हैं।
इसके साथ ही राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार को चार पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। राजस्व परिषद से संबद्ध रहे राज कुमार द्विवेदी को जौनपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है।इसके अलावा उप जिलाधिकारी स्तर के तीन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एसडीएम मंसूर अहमद को राजस्व परिषद में भेजा गया है। एसडीएम सदानंद गुप्ता को बुलंदशहर से फिरोजाबाद और आशीष कुमार सिंह को रायबरेली से बुलंदशहर भेजा गया है।