लखनऊ

महंत नृत्य गोपाल दास को देखने अस्पताल पहुंची उमा भारती

महंत नृत्य गोपाल दास को देखने अस्पताल पहुंची उमा भारती
x

लखनऊ। बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को देखने पहुंची।

उन्होंने महंत से बातचीत की उनका आशीर्वाद लिया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। तबीयत में पहले से सुधार है। जांच में उनके पेशाब में संक्रमण कम हुआ है। अब पहले कम ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग नक आईसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

रविवार को अयोध्या में महंत की तबीयत बिगड़ने पर मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक महंत को हालत स्थिर है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story