- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- लखनऊ DM के फैसले पर...
लखनऊ DM के फैसले पर भड़के गिरिराज सिंह, जिलाधिकारियों से किया अनुरोध
नई दिल्ली। हमेशा से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर चल रही अफवाओं से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि चिकन, मछली और अंडे खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है, जिसे खाना है खूब खाए. गिरिराज सिंह ने कहा कि मछली, चिकन या अंडा खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी होती है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे पता चला कि लखनऊ के जिलाधिकारी ने जिले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. मैं जिलाधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे कोरोना वायरस पर कोई भी सलाह देने से पहले भारत सरकार और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) से परामर्श करें।
Union Minister Giriraj Singh: I came to know that the Lucknow District Magistrate has banned sale of meat in the district. I request district magistrates to consult with Govt of India & Indian Council of Agricultural Research (ICAR) before issuing any advisory on #Coronavirus. https://t.co/h1aVm0M47H
— ANI (@ANI) March 5, 2020
गुरुवार सुबह लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा था कि मीट से कोरोना वायरस न फैले, इसे सुनिश्चित करने के लिए खुले में मीट, सेमी कूक्ड मीट और मछली की ब्रिकी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। होटल और रेस्टोरेंट को साफ-सफाई और हाइजिन का ध्यान रखने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस का संबंध कहीं भी मछली, अंडे और चिकन से साबित नहीं हो पाया है. अफवाहों से बचें. मछली, अंडा और चिकन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है. अतः स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पकाकर खाएं.'
करोना का सम्बंध कहीं भी मछली अंडे और चिकेन से साबित नहीं हो पाया है..अफ़वाहों से बँचे।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 5, 2020
मछली अंडा और चिकेन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है..अतः स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पका कर खाएँ।