लखनऊ

लखनऊ में रेल मंत्री पीयूष गोयल पर हमला, मंच पर फेंके गमले -मुर्दाबाद के लगाए नारे

Special Coverage News
16 Nov 2018 2:16 PM GMT
लखनऊ में रेल मंत्री पीयूष गोयल पर हमला, मंच पर फेंके गमले -मुर्दाबाद के लगाए नारे
x
लोगों का गुस्सा देखकर मजबूरन पीयूष गोयल को कार्यक्रम छोड़कर मौके से जाना पड़ा.

लखनऊ : केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर लखनऊ में एक कार्यक्रम में नाराज रेलवे कर्मचारियों ने हमला किया है. उनके विरोध में कर्मचारियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनके सामने गमले फेंके. लोगों का गुस्सा देखकर मजबूरन पीयूष गोयल को कार्यक्रम छोड़कर मौके से जाना पड़ा. यह सब उत्तर प्रदेश पुलिस की मौजूदगी में हुआ. चारबाग में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए पीयूष गोयल से लोग इतने नाराज थे कि उनकी गाड़ी के पीछे भागे और गमलों से हमलाकर शीशे तोड़ दिए.


उनके जाने के बाद भी लोग कार्यक्रम स्थल पर देर तक हंगामा करते रहे. जानकारी के मुताबिक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय रेलवे मंत्री ने रेलवे यूनियन पर कर्मचारियों को भड़काने का आरोप लगाया. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी भड़क गए. उन्होंने रेल मंत्री को भाषण भी पूरा नहीं करने दिया. रेल मंत्री अपना भाषण अधूरा छोड़कर जाने लगे तो रेलवे कर्मचारी उनकी बेड़े के आगे कूद पड़े.

केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में यह सेंध भारी पुलिस बल होने के बावजूद लगाई गई. वहां पर मौजूद आरपीएफ और यूपी पुलिस ने बड़ी मुश्किल से रेल मंत्री के बेड़े को वहां से निकाला.

Next Story