लखनऊ

UP Assistant Teacher Recruitment 2020 : यूपी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के क्वालीफाइड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, यहां करें चेक

Shiv Kumar Mishra
2 Jun 2020 3:03 AM GMT
UP Assistant Teacher Recruitment 2020 : यूपी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के क्वालीफाइड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, यहां करें चेक
x

लखनऊ: UP Assistant Teacher Recruitment 2020 : उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अहम कदम उठाया गया है. इसके तहत सोमवार रात 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के लिए हुई परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों की जिले के हिसाब से लिस्ट जारी कर दी गई है. उम्मीदवार ये लिस्ट उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर देख सकते हैं. यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

काउंसलिंग के बाद तय होगा किसे मिलेगा कौन सा स्कूल

यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड (UP Basic Education Board) के अधिकारियों के अनुसार, इन उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग राउंड में हिस्सा लेना होगा जो उनके जिले में 3 से 6 जून के बीच आयोजित किया जाएगा. इसके बाद ही ये तय किया जाएगा कि कौन सा उम्मीदवार किसी स्कूल में पढ़ाएगा. अधिकारियों के अनुसार, 2715 पेज की ​ये लिस्ट सोमवार रात को ऑनलाइन कर दी गई. इसमें 67,867 उम्मीदवारों के नाम हैं. बाकी 1133 सीट क्वालीफाइड एसटी उम्मीदवारों के अभाव में खाली छोड़ी गईं हैं.

कोर्ट के फैसले के बाद जारी की लिस्ट

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UP Basic Education Board) ने सोमवार दिन में ही लिस्ट से जुड़ी सभी तैयारियां कर ली थी, लेकिन 75 जिलों में लिस्ट जारी करने से पहले बोर्ड इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के फैसले का इंतजार कर रहा था. शाम को जैसे ही बैंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, बोर्ड ने लिस्ट जारी करने में अधिक समय नहीं लिया.

काउंसलिंग के दौरान देने होंगे मूल डॉक्यूमेंट्स

काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को अपने आरिजनल डॉक्यूमेंट्स जमा करना अनिवार्य होगा. जब अपाइंटमेंट लैटर जारी कर दिए जाएंगे तब सभी शैक्षिक और ट्रेनिंग दस्तावेज का प्रमाणीकरण किया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन भी किया जाएगा. 17 मई को जारी नोटिस के अनुसार जिला आवंटन सूची 31 मई को जारी किया जाना था, लेकिन 26 मई से 28 मई, 2020 तक मोबाइल नंबर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में विस्तार करने के कारण सूची जारी करने में देरी हुई. काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र 3 जून से 6 जून, 2020 तक दिया जाएगा.

Next Story