- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- मिडिया में खबर वायरल...
मिडिया में खबर वायरल होने के बाद यूपी बीजेपी का यूटर्न, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के चर्चित पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को जिला पंचायत चुनाव का उम्मीदवार बनाया था. चूँकि संगीता सेंगर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष है. इसकी खबर मिडिया में वायरल होने के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई. उनकी उम्मीदवारी अब निरस्त कर दी गई है. यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी है.
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (जो 2018 उन्नाव रेप मामले में दोषी हैं) की पत्नी संगीता सेंगर की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के भाजपा उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम था.
बता दें कि संगीता सेंगर के उम्मीदवार बनते ही मिडिया में भूचाल आ गया था. चूँकि कुलदीप सेंगर रेप के आरोपी सिद्ध हो चुके है. जबकि बीजेपी प्रदेश में अपराधिक प्रष्ठभूमि के लोंगों के प्रति सख्त रुख अख्तियार किये हुए है.