लखनऊ

यूपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा की रद्द, 12वीं के लिए जल्द आएगा फैसला

Shiv Kumar Mishra
29 May 2021 6:03 PM IST
यूपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा की रद्द, 12वीं के लिए जल्द आएगा फैसला
x

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेंं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 में निर्धारित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से 29,94,312 बच्चे आच्छादित होंगे। कक्षा 10 के बच्चों की कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए गए हैैं।

उन्होंने कहा कि कक्षा 12 की परीक्षा के महत्व तथा छात्रों के भविष्य पर इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकों की भूमिका के दृष्टिगत, सभी सावधानियों को बरतते हुए तथा कोविड-19 महामारी से बचाव के सभी नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुकूल परिस्थितियों के रहते हुए वर्ष 2021 की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा को जुलाई के द्वितीय सप्ताह में कराना प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित है। इसकी विस्तृत समय सारणी शीघ्र ही साझा की जाएगी।

Next Story