- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में कोरोना का फिर...
यूपी में कोरोना का फिर टूटा रिकार्ड, 2984 नए मरीज आये, जानिए 75 जिलों की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट के मुताबिक आज 2984 नए लोगो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है जबकि प्रदेश में 63742 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ है. 39903 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि 22452 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. 1387 मरीज की मौत हो चुकी है. आज यूपी में पहली बात इतनी संख्या में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा सामने आया है.
गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट: आज 85 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव,जिले में 4637 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 3700 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 897 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 40 मरीज की हो चुकी है मौत।
गाजियाबाद कोरोना अपडेट: आज 101 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 4402 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 3564 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 913 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 64 मरीज की हो चुकी है मौत।
आगरा कोरोना अपडेट: आज 18 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1606 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1320 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 190 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 94 मरीज की हो चुकी है मौत।
मेरठ कोरोना अपडेट: आज 49 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1922 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1580 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 347 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 95 मरीज की हो चुकी है मौत।
लखनऊ कोरोना अपडेट: आज 429 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 5853 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 2443 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 3337 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 73 मरीज की हो चुकी है मौत।
कानपुर नगर कोरोना अपडेट: आज 171 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 3517 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1691 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 1662 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 164 मरीज की हो चुकी है मौत।
सहारनपुर कोरोना अपडेट: आज 26 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 769 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 568 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 195 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, अब तक 6 मरीज की मौत हुई है.
मुरादाबाद कोरोना अपडेट: आज 49 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1220 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 810 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 361 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 49 मरीज की हो चुकी है मौत।
वाराणसी कोरोना अपडेट: आज 164 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1882 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 743 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 1188 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 51 मरीज की हो चुकी है मौत।
अलीगढ़ कोरोना अपडेट: आज 42 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1108 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 580 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 502 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 26 मरीज की हो चुकी है मौत।
अयोध्या कोरोना अपडेट: आज 42 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 750 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 554 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 187 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 9 मरीज की हो चुकी है मौत।
आज़मगढ़ कोरोना अपडेट: आज 74 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 594 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 364 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 219 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 11 मरीज की हो चुकी है मौत।
प्रयागराज कोरोना अपडेट: आज 83 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1485 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 672 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 767 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 46 मरीज की हो चुकी है मौत।
गोरखपुर कोरोना अपडेट: आज 93 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1457 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 742 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 679 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 36 मरीज की हो चुकी है मौत।
बरेली कोरोना अपडेट: आज 36 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1287 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 459 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 791 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 37 मरीज की हो चुकी है मौत।
देखिये पूरी रिपोर्ट