- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- UP Corona live updated...
UP Corona live updated : यूपी कोरोना का कहर सबसे ज्यादा आये आज मरीज, जानिए 75 जिलों की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट के मुताबिक आज 1248 नए लोगो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है जबकि प्रदेश में 32362 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ है. 21127 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि 10373 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. 862 मरीज की मौत हो चुकी है. आज यूपी में पहली बात इतनी संख्या में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा सामने आया है.
गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट: आज 172 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव,जिले में 3178 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 2136 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 1011 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज,31 मरीज की हो चुकी है मौत।
गाजियाबाद कोरोना अपडेट: आज 128 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 2740 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1324 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 1352 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 64 मरीज की हो चुकी है मौत।
आगरा कोरोना अपडेट: आज 8 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1346 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1102 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 151 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 93 मरीज की हो चुकी है मौत।
मेरठ कोरोना अपडेट: आज 55 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1372 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 872 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 411 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 89 मरीज की हो चुकी है मौत।
लखनऊ कोरोना अपडेट: आज 85 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1864 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 992 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 855 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 27 मरीज की हो चुकी है मौत।
कानपुर नगर कोरोना अपडेट: आज 45 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1551 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1016 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 464 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 71 मरीज की हो चुकी है मौत।
सहारनपुर कोरोना अपडेट: आज 38 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 521 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 376 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 144 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, अब तक एक मरीज की मौत हुई है.
मुरादाबाद कोरोना अपडेट: आज 25 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 612 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 410 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 183 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 29 मरीज की हो चुकी है मौत।
वाराणसी कोरोना अपडेट: आज 32 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 730 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 415 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 285 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 30 मरीज की हो चुकी है मौत।
अलीगढ़ कोरोना अपडेट: आज 23 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 677 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 371 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 282 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 24 मरीज की हो चुकी है मौत।
अयोध्या कोरोना अपडेट: आज 41 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 371 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 254 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 123 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 4 मरीज की हो चुकी है मौत।
आज़मगढ़ कोरोना अपडेट: आज 19 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 338 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 213 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 118 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 7 मरीज की हो चुकी है मौत।
प्रयागराज कोरोना अपडेट: आज 10 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 457 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 274 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 170 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 13 मरीज की हो चुकी है मौत।
गोरखपुर कोरोना अपडेट: आज 16 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 517 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 332 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 172 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 13 मरीज की हो चुकी है मौत।
बरेली कोरोना अपडेट: आज 13 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 494 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 190 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 289 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 15 मरीज की हो चुकी है मौत।
देखिये पूरी रिपोर्ट