- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- UP Corona live updated...
UP Corona live updated : यूपी कोरोना का कहर सबसे ज्यादा आये आज मरीज, जानिए 75 जिलों की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट के मुताबिक आज 1388 नए लोगो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है जबकि प्रदेश में 36476 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ है. 23334 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि 12208 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. 934 मरीज की मौत हो चुकी है. आज यूपी में पहली बात इतनी संख्या में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा सामने आया है.
गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट: आज 64 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव,जिले में 3411 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा,2484 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज,893 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज,33 मरीज की हो चुकी है मौत।
गाजियाबाद कोरोना अपडेट: आज 142 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 3158 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1772 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 1322 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 64 मरीज की हो चुकी है मौत।
आगरा कोरोना अपडेट: आज 6 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1386 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1135 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 157 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 93 मरीज की हो चुकी है मौत।
मेरठ कोरोना अपडेट: आज 59 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1517 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 937 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 490 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 90 मरीज की हो चुकी है मौत।
लखनऊ कोरोना अपडेट: आज 165 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 2379 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1057 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 1194 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 29 मरीज की हो चुकी है मौत।
कानपुर नगर कोरोना अपडेट: आज 60 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1734 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1074 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 574 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 83 मरीज की हो चुकी है मौत।
सहारनपुर कोरोना अपडेट: आज 2 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 547 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 410 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 135 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, अब तक 2 मरीज की मौत हुई है.
मुरादाबाद कोरोना अपडेट: आज 28 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 712 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 440 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 241 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 30 मरीज की हो चुकी है मौत।
वाराणसी कोरोना अपडेट: आज 39 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 819 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 456 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 368 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 33 मरीज की हो चुकी है मौत।
अलीगढ़ कोरोना अपडेट: आज 24 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 750 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 392 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 333 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 24 मरीज की हो चुकी है मौत।
अयोध्या कोरोना अपडेट: आज 8 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 445 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 274 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 165 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 5 मरीज की हो चुकी है मौत।
आज़मगढ़ कोरोना अपडेट: आज 1 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 353 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 246 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 98 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 9 मरीज की हो चुकी है मौत।
प्रयागराज कोरोना अपडेट: आज 32 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 588 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 329 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 240 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 17 मरीज की हो चुकी है मौत।
गोरखपुर कोरोना अपडेट: आज 73 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 668 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 377 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 274 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 17 मरीज की हो चुकी है मौत।
बरेली कोरोना अपडेट: आज 40 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 590 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 252 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 320 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 16 मरीज की हो चुकी है मौत।
देखिये पूरी रिपोर्ट