लखनऊ

Corona in UP live update : यूपी में कोरोना का टूटा रिकार्ड सबसे ज्यादा आज आये मरीज, जानिए 75 जिलों की पूरी रिपोर्ट

Shiv Kumar Mishra
14 July 2020 7:45 PM IST
Corona in UP live update : यूपी में कोरोना का टूटा रिकार्ड सबसे ज्यादा आज आये मरीज, जानिए 75 जिलों की पूरी रिपोर्ट
x
UP Corona live updated : यूपी के सभी जिलों की अलग अलग कोरोना मरीजों की रिपोर्ट?

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट के मुताबिक आज 1656 नए लोगो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है जबकि प्रदेश में 39786 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ है. 24981 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि 13760 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. 955 मरीज की मौत हो चुकी है. आज यूपी में पहली बात इतनी संख्या में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा सामने आया है.

गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट: आज 167 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव,जिले में 3662 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 2726 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 851 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 35 मरीज की हो चुकी है मौत।

गाजियाबाद कोरोना अपडेट: आज 182 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 3458 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 2101 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 1295 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 64 मरीज की हो चुकी है मौत।

आगरा कोरोना अपडेट: आज 20 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1415 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1158 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 161 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 94 मरीज की हो चुकी है मौत।

मेरठ कोरोना अपडेट: आज 22 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1594 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1027 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 574 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 93 मरीज की हो चुकी है मौत।

लखनऊ कोरोना अपडेट: आज 152 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 2730 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1191 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 1503 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 36 मरीज की हो चुकी है मौत।

कानपुर नगर कोरोना अपडेट: आज 97 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 1912 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 1135 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 697 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 86 मरीज की हो चुकी है मौत।

सहारनपुर कोरोना अपडेट: आज 13 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 573 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 425 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 145 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, अब तक 3 मरीज की मौत हुई है.

मुरादाबाद कोरोना अपडेट: आज 26 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 794 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 463 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 300 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 30 मरीज की हो चुकी है मौत।

वाराणसी कोरोना अपडेट: आज 46 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 970 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 483 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 451 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 36 मरीज की हो चुकी है मौत।

अलीगढ़ कोरोना अपडेट: आज 18 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 798 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 395 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 378 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 24 मरीज की हो चुकी है मौत।

अयोध्या कोरोना अपडेट: आज 36 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 493 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 280 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 208 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 5 मरीज की हो चुकी है मौत।

आज़मगढ़ कोरोना अपडेट: आज 21 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 385 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 252 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 124 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 9 मरीज की हो चुकी है मौत।

प्रयागराज कोरोना अपडेट: आज 26 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 662 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 361 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 274 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 22 मरीज की हो चुकी है मौत।

गोरखपुर कोरोना अपडेट: आज 58 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 773 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 431 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 325 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 17 मरीज की हो चुकी है मौत।

बरेली कोरोना अपडेट: आज 38 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 657 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 275 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 363 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 16 मरीज की हो चुकी है मौत।

देखिये पूरी रिपोर्ट







Next Story