लखनऊ

हटाये जा सकते हैं यूपी के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, इन तीन नाम में से बन सकता है यूपी का नया डीजीपी!

Shiv Kumar Mishra
4 Oct 2020 12:12 PM GMT
हटाये जा सकते हैं यूपी के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, इन तीन नाम में से बन सकता है यूपी का नया डीजीपी!
x
यूपी के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी हटाये जा सकते हैं

उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मुख्यमंत्री जल्द ही बड़ा निर्णय ले सकते है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही यूपी पुलिस को नया मुखिया मिल सकता है. यूपी सरकार ने तीन नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग को भी भेज दिया है. फिलहाल यह जानकारी सूत्रों के आधार पर है सरकार ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

यूपी के DGP हितेश चन्द्र अवस्थी हटाये जा सकते हैं. तीन सीनियर मोस्ट IPS अफसरों के नाम संघ लोक सेवा आयोग में भेजे जाएंगे. अब यूपी का नया डगप संघ लोक सेवा आयोग तय करेगा कौन होगा.

तीन सीनियर अफसरों के नामों का जो पैनल भेजा जाएगा उनमें सुजानवीर सिंह DG ट्रेनिंग / IPS 1986 बैच, आर पी सिंह DG EOW & SIT / IPS 1987 बैच, राजकुमार विश्वकर्मा चैयरमैन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड IPS 1988 बैच के है. रोचक तथ्य यह है कि तीनों आईपीएस अफसर पूर्व में गोरखपुर के एसएसपी भी रह चुके हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की जिस तरह से अपराध को लेकर अभी बात सामने आई है उससे सरकार की काफी फजीहत हुई है , इससे आहत होकर सीएम ने यह फैसला लिया है. अब यूपी में नये मुखिया के मूताबिक ही अपराध पर लगाम लग सकती है.



Next Story