- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी सरकार ने जारी...
यूपी सरकार ने जारी किया आज का आंकड़ा, जानिये किस जिले में कितने कोरोना के मरीज आये
कोरोना जांच की रिपोर्ट सरकार ने आज जारी की है. जिसके मुताबिक अब प्रदेश के ६६ जिलों में कोरोना का प्रभाव बढ़ चूका है जबकि अब तक अछुता रहा प्रयागराज भी चपेट में आ गया है. इस रिपोर्ट के अलग प्रयागराज में एक मौत और पांच मरीज समाने आये है.
यूपी में कोरोना के 2880 मरीज
यूपी में कोरोना से 56 लोगों की मौत
यूपी के 66 जिलों में पहुंचा कोरोना
यूपी में आज 118 लोगों को कोरोना
आगरा में नए 12 केस, कुल 640 मरीज
लखनऊ में नए 7 केस, कुल 233 मरीज
गाजियाबाद में नए 10 केस, कुल 104 मरीज
नोएडा में नए 13 केस, कुल 193 मरीज
कानपुर नगर में नए 10 केस, कुल 276 मरीज
मुरादाबाद में कुल 116 कोरोना मरीज
वाराणसी में 4 नए केस, कुल 68 मरीज
शामली में दो नए केस, कुल 29 मरीज
मेरठ में 24 नए केस, कुल 163 मरीज
बुलंदशहर में एक नया केस, कुल 56 मरीज
फिरोजाबाद में 7 नए केस, कुल 165 मरीज
सहारनपुर में कोरोना के 205 मरीज हैं
सिद्धार्थनगर में नए 10 नए केस, कुल 14 मरीज
कुशीनगर में एक नया केस आया
आगरा में कोरोना से अबतक 16 की मौत
लखनऊ में एक, गाजियाबाद में दो की मौत
कानपुर नगर में अबतक 5 की मौत
मुरादाबाद में कोरोना से अब तक 7 की मौत
मेरठ में अबतक कोरोना से 8 लोगों की मौत
फिरोजाबाद में कोरोना से 3 की मौत
मथुरा में अब तक कोरोना से 4 की मौत
यूपी में लगातार कोरोन बढ़ रहा है।