लखनऊ

Yogi Cabinet Meeting : योगी कैबिनेट की बैठक में संविदाकर्मी को 7वें वेतनमान का लाभ, 150 ITI कॉलेज समेत 11 अहम फैसलों पर मुहर

Arun Mishra
14 Feb 2023 3:17 PM IST
Yogi Cabinet Meeting : योगी कैबिनेट की बैठक में संविदाकर्मी को 7वें वेतनमान का लाभ, 150 ITI कॉलेज समेत 11 अहम फैसलों पर मुहर
x
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी।

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। संविदा कर्मियों के 7वें वेतनमान का लाभ देने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। इस पर सरकार को 29 करोड़ का व्यय आएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वेतन समिति की संस्तुति दी।

150 ITI कॉलेज प्रस्ताव पास

सरकार हर चयनित 150 ITI में 10 हजार वर्ग फीट में कार्यशाला निर्माण के लिए 4282.96 करोड़ रु. प्रस्ताव को पास किया। आगामी दिनों में कैबिनेट बैठक राजधानी लखनऊ के अलावा अन्य महत्वपूर्ण शहर जैसे वाराणसी,अयोध्या,मथुरा बुंदेलखंड में भी आयोजित की जाएंगी।

ये प्रस्ताव हुए पारित

1. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक चयनित 150 ITI में 10 हजार वर्ग फीट में कार्यशाला निर्माण हेतु 4282.96 करोड़ रु. प्रस्ताव को अनुमोदन किया।

2. वेतन समिति की संस्तुतियों को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई समिति की रिपोर्ट को संस्तुति।

3. विज्ञापन आधार भर्ती संविदाकर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के प्रस्ताव पास,राज्य सरकार पर 29 करोड़ का व्यय भार आएगा।

4. लैब टेक्नीशियन हेतु परिषद का गठन प्रस्ताव को अनुमोदन किया।

5. उत्तर प्रदेश स्टाम्प रजिस्ट्रेशन विभाग समूह क,समूह ख के सेवा नियमावली में संशोधन को अनुमोदन किया।

6. मथुरा गोकुल बैराज के पास वासुदेव वाटिका में सिंचाई विभाग की जमीन को पर्यटन विभाग को सौंदर्यीकरण हेतु नि:शुल्क हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव पास किए।

7. औरैया में रिजर्व पुलिस लाइन में आवासीय अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति,18 महीने में कार्य पूरा करने का समय।

8. पीएम मित्र योजनांतर्गत टेक्सटाइल्स पार्क स्थापना व भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव को स्वीकृति, भारत सरकार के सहयोग की इस योजना में हरदोई 259.9 एकड़,लखनऊ 903.7 एकड़ सहित कुल 1162.16 एकड़ में से 1000 एकड़ भूमि निःशुक हथकरघा एंव वस्त्र द्योग को स्थांतरित अधिग्रहण किया जाएगा।

9. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में काश्तकारों से आपसी सहमति से क्रय की जाने वाली भूमि की दरों को पुनरीक्षित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति,3100 रु.प्रतिवर्ग मीटर की दर से क्रय किया जाएगा।

10. विधानसभा सत्र: 20 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में संयुक्त रूप से राज्यपाल अभिभाषण होगा। मा.विधायकों निधन निर्देश दूसरे दिन होगा।

11. आगामी दिनों में कैबिनेट बैठकें,राजधानी लखनऊ के अलावा अन्य महत्वपूर्ण शहरों में भी आयोजित की जाएं

Next Story