लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव

Arun Mishra
4 July 2020 2:57 PM
उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव
x

लखनऊ : कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. धर्म सिंह सैनी को सहारनपुर के पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा मंत्री के पूरे परिवार को होम क्वारनटीन किया गया है. इससे पहले कल योगी सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. योगी सरकार के दो मंत्री अब तक कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

मंत्री मोती सिंह का परिवार भी कोरोना की चपेट में

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उनके बेटे, बहू और पौत्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के हिसार से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. सांसद बृजेंद्र सिंह ने बुधवार को ही अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया था.

Next Story