लखनऊ

UP Police Constable Recruitment 2023: योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

Special Coverage Desk Editor
26 Dec 2023 11:01 PM IST
UP Police Constable Recruitment 2023: योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट
x
UP Police Constable Recruitment 2023: योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को इस बार होने वाली पुलिस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों की आयु सीमा में छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं.

UP Police Constable Recruitment 2023: योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को इस बार होने वाली पुलिस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों की आयु सीमा में छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं. अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. बता दें कि यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. हालांकि कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो इस नोटिफिकेशन से निराश थे. दरअसल, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल से 22 वर्ष तक रखी गई थी. वहीं, महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष वायु सीमा तय थी.

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 5 साल बाद आवेदन मांगे गए हैं, ऐसे में जो लोग सालों से तैयारी कर रहे हैं, वे अब ओवरएज हो चुके हैं. उनकी सरकार से मांग थी कि उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकें. योगी सरकार ने युवाओं की इस मांग को मान लिया है और आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिये जाने के निर्देश दे दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के युवाओं का कहना था कि हम 2018 से तैयारी कर रहे थे तब से अब तक भर्ती नहीं निकाली गई. जब भर्ती निकली तो हम लोग ओवर एज हो गए. सरकार को हम सामान्य लोगों को 3 साल तक की छूट देनी चाहिए थी, जिससे हम लोगों का भविष्य अंधकार में न जा सके. UPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story