लखनऊ

UP Police Constable Result: 49568 पदों के लिये परिणाम घोषित, Direct Link पर चेक करें रिजल्‍ट

Special Coverage News
21 Nov 2019 2:39 AM GMT
UP Police Constable Result: 49568 पदों के लिये परिणाम घोषित, Direct Link पर चेक करें रिजल्‍ट
x

UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2019 (UP Police Constable Result 2019) घोषित कर दिया है. परीक्षा में शाम‍िल होने वाले उम्‍मीदवार आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाकर या यहां द‍िए गए डायरेक्‍ट ल‍िंंक पर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

UPPRPB की आध‍िकार‍िक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ल‍िख‍ित परीक्षा का पर‍िणाम जारी क‍िया गया है. इसके जर‍िये यूपी पुल‍िस के 49568 कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती होने वाली है. बोर्ड ने 27 जनवरी से 28 जनवरी 2019 तक राज्‍य के वि‍भ‍िन्‍न केंद्रों पर परीक्षा आयोज‍ित की थी.

र‍िपोर्ट के अनुसार ल‍िख‍ित परीक्षा में 19 लाख उम्‍मीदवारों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया था. सभी उम्‍मीदवार यहां द‍िये गए साधारण स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं. DVPST (डॉक्‍यूमेंट वेरीफ‍िकेशन और फ‍िज‍िकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट) के ल‍िये ज‍िन उम्‍मीदवारों का चयन हुआ है, उन्‍हें शेड्यूल के अनुसार ही अगली परीक्षा में शाम‍िल होना होगा.

UP Police Constable Result 2019 : डायरेक्‍ट ल‍िंंक

UP Police Constable Result 2019: ऐसे चेक करें

1. UPPRPB की आध‍िकार‍िक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर द‍िए गए ल‍िंंक UP Police Constable Result 2019 पर क्‍ल‍िक करें या यहां द‍िये ल‍िंंक check the candidates list shortlisted for second round of UP Police Constable Result for 49568 posts पर क्‍ल‍िक करें.

3. pdf फाइल खुलेगी. अपने रोल नंबर के जर‍िये अपना र‍िजल्‍ट चेक करें.

4. फाइल को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें.

ल‍िख‍ित परीक्षा में क्‍वाल‍िफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को PET/PST परीक्षा में बैठने का मौका प्राप्‍त होगा. PET/PST परीक्षा द‍िसंबर 2019 (December 2019) में आयोजि‍त होगी. इसके ल‍िये बोर्ड एडमिट कार्ड भी जारी करेगा

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story