लखनऊ

यूपी पुलिस ने 23 लाख जुर्माना वसूला, लेकिन नहीं मान रहे लोग

Shiv Kumar Mishra
24 March 2020 1:09 PM IST
यूपी पुलिस ने 23 लाख जुर्माना वसूला, लेकिन नहीं मान रहे लोग
x
कोविड-19 (कोरोना) के संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन किये गये 16 जनपदों में 10754 वाहनों के चालान, 645 वाहन सीज तथा 22,85,651 रू जुर्माना व धारा 188 के तहत 228 अभियोग पंजीकृत किये गये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के लाकडाउन 16 जनपदों में आज लाकडाउन की स्थिति में सहयोग न करने पर पुलिस द्वारा चालान व जुर्माना की कार्यवाही की गयी. 16 जनपदों में 10754 वाहनों का चालान, 645 वाहन सीज तथा 22,85,651 रू जुर्माना व धारा 188 के तहत 228 अभियोग पंजीकृत किये गये है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी आज यहां बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेष में लाकडाउन वाले जनपदों आगरा में 1732 वाहन चेक किये गये जिसमें 166 वाहनों का चालान कर 109000 रूपये का जुर्माना किया गया, जनपद अलीगढ़ में 2245 वाहनों को चेक कर 1950 वाहन का चालान किया गया व धारा 188 के तहत 3 अभियोग पंजीकृत किये गये, जनपद गाजियाबाद में 4000 वाहनों को चेक कर 1441 वाहनों का चालान व धारा 188 के तहत 70 अभियोग पंजीकृत किये गये, मेरठ में 1560 वाहनों को चेक कर 176 वाहनों का चालान व धारा 188 के तहत 22 अभियोग पंजीकृत किये गये, सहारनपुर में 2761 वाहनों की चेकिंग कर 1552 वाहनों का चालान , 243 वाहन सीज व 18,42,500 रू जुर्माना साथ ही धारा 188 के तहत 16 अभियोग पंजीकृत किये गये, मुरादाबाद में 2943 वाहनों को चेक कर 1393 वाहनों के चालान व 5 वाहन सीज किये गये.

इसी क्रम में बरेली में 947 वाहनों को चेक कर 512 वाहनों का चालान व 21,000 रू जुर्माना व धारा 188 के तहत 04 अभियोग पंजीकृत किये गये, पीलीभीत में 271 वाहनों को चेक कर 2,21,801 रू का जुर्माना व धारा 188 भा0द0वि0 के तहत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया, खीरी में 200 वाहनों को चेक कर 2000 रू जुर्माना, कानपुर नगर में 852 वाहनों को चेक कर 35000 रू जुर्माना व धारा 188 भा0द0वि0 के तहत 22 अभियोग पंजीकृत किये गये, प्रयागराज में 4994 वाहनों को चेक कर 592 वाहनों का चालान कर 18600 रू जुर्माना व धारा 188 के तहत 08 अभियोग पंजीकृत किये गये, आजमगढ़ में 400 वाहनों को चेक कर 286 वाहन सीज व 18450 रू जुर्माना, वाराणसी में 1290 वाहनों को चेक कर 1186 वाहन के चालान, 68 वाहन सीज व 17300 रू जुर्माना व धारा 188 के तहत 11 अभियोग पंजीकृत किये गये, गोरखपुर मंे 879 वाहनों को चेक कर 429 वाहनों का चालान किया गया व धारा 188 के तहत 04 अभियोग पंजीकृत किये गये, गौतमबुद्धनगर में 1995 वाहनों को चेक कर धारा 188 भा0द0वि0 के तहत 11 अभियोग पंजीकृत किये गये व लखनऊ में 1388 वाहनों को चेक कर 1345 वाहनों का चालान कर 43 वाहन सीज किये गये साथ ही धारा 188 भा0द0वि0 के तहत 56 अभियोग पंजीकृत किये गये।

Next Story