लखनऊ

यूपी पुलिस में होंगे ये पद समाप्त, जल्द होगी घोषणा

Special Coverage News
5 Jan 2019 3:30 PM IST
यूपी पुलिस में होंगे ये पद समाप्त, जल्द होगी घोषणा
x

अब उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. जहाँ यूपी पुलिस में बड़ा बदलाव होने वाला है। जिसके अंतर्गत दो पदों को खत्म कर दिया जाएगा। इन दो पदों आईजी स्थापना और आईजी प्रशासन पद शामिल हैं। आपको बता दें प्रदेश के सभी आठ जोन में एडीजी के पद को एडीजी काडर का पद घोषित कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है डीजीपी जल्द ही इस पर फैसला लेने वाले हैं।


बताया जा रहा है कि डीजीपी इस पर बैठक फैसला लेने के बाद सरकार को भी प्रस्ताव भेजेंगे। इन पदों को खत्म करके एडीजी कार्मिक प्रथम, द्वितीय और तृतीय किया जाएगा। कहा जा रहा है ऐसे पदों को खत्मम कर दिया जाएगा जिसमें कोई काम नहीं होता या लंबे समय से उन में कोई तैनाती नहीं की गई है। इसके अंतर्गत डीआईजी टेलीकॉम, आईजी, डीआईजी मानवाधिकार प्रकोष्ठ जैसे पद समाप्त किए जाएंगे।



एडीजी साइबर क्राइम व एडीजी कम्युनिटी पुलिसिंग जैसे नए पद सृजित किए जाएंगे, तो जोनल मुख्यालय को एडीजी और जोनल मुख्यालय के रेंज को आईजी रैंक का काडर पद घोषित किया जाएगा। अभी तक सभी जोनल मुख्यालय आईजी रैंक का काडर पद हैं, जबकि रेंज मुख्यालय डीआईजी काडर पद चला आ रहा है।


अब सबसे बड़ा सवाल उन पदों पर प्रमोशन पाए हुए अधिकारीयों के सामने खड़ा हो जायेगा जिनको जल्द में डीआईजी बनाया गया है। अब सरकार को इनकी नियुक्ति कहाँ की जायेगी।

Next Story