लखनऊ

उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, लखनऊ के SGPGI में भर्ती

Arun Mishra
19 Aug 2020 9:40 PM IST
उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, लखनऊ के SGPGI में भर्ती
x
कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में कल गुरुवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक और मंत्री कोरोना के शिकार हो गए हैं. योगी सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के SGPGI में भर्ती कराया गया है.

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में कल गुरुवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐहतियातन मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा.

राज्यमंत्री उदयभान सिंह का भी विधानसभा सत्र में शिरकत करने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे पहले कल मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है.

2 मंत्रियों की हो चुकी है मौत

योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो चुकी है.

इससे पहले योगी सरकार के कुल 9 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और अतुल गर्ग शामिल हैं.

24 घंटे में 5,156 नए केस

इस बीच उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,156 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि 53 लोगों की इस दौरान मौत हो गई. प्रदेश में राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 767 केस सामने आए. जबकि यहां पर 6941 एक्टिव केस हैं. कानपुर में पिछले 24 घंटे में 414 कोरोना पॉज़िटिव निकले तो वहां पर 4081 एक्टिव केस हैं.

Next Story