लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी जी से क्यों किया प्रियंका गाँधी ने निवेदन!

Shiv Kumar Mishra
13 May 2020 1:16 PM GMT
मुख्यमंत्री योगी जी से क्यों किया प्रियंका गाँधी ने निवेदन!
x
यह न उनके लिए महफ़ूज है, न प्रदेश की कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए। कृपया इनकी मदद करिए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हुए कहा कि कड़ी धूप में बिना खाना-पानी के हजारों की संख्या में गरीब पैदल चल रहे हैं। महिलाएं, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी पैदल चलकर जा रही हैं। यूपीएसआरटीसी की इतनी बसें खड़ी हैं। मानवीयता के नाते इन बसों को सड़कों पर उतार दीजिए। ये हमारे अपने लोग हैं।

प्रियंका गाँधी ने कहा कि सब यूपी के रहने वाले हैं। बसों में बैठाकर ले जाने से इन सबकी मदद भी होगी और इसके साथ साथ स्क्रीनिंग/टेस्टिंग भी पहुँचते ही आसानी से हो सकती है और जिन्हें ज़रूरत है उन्हें प्रॉपरली क्वॉरंटीन भी किया जा सकता है।

प्रियंका गाँधी ने कहा कि हाल में लाखों की संख्या में लोग बिना टेस्टिंग/स्क्रीनिंग के अपने गाँवों को पैदल/सायकिल/ठेले/टेम्पो/ट्रक/ट्रैक्टर से जा रहे हैं। यह न उनके लिए महफ़ूज है, न प्रदेश की कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए। कृपया इनकी मदद करिए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में श्रमिक/ कामगार के लेकर योगी सरकार ने कई वाहनों की व्यवस्था की है, लेकिन मजदूरों अब भी पैदल लगातार सडकों पर चल रहे है। उसको लेकर प्रियंका गाँधी ने ये बात कही है।

Next Story