लखनऊ

बीजेपी ने घोषित 29 टिकिटों में इन सांसदों को नहीं दिया टिकिट जानिये क्यों?

Special Coverage News
22 March 2019 5:05 PM IST
बीजेपी ने घोषित 29 टिकिटों में इन सांसदों को नहीं दिया टिकिट जानिये क्यों?
x

भाजपा की पहली लिस्ट जारी हुई जिसमे 184 लोगो को मैदान में उतारा गया. मगर कुछ सांसदों का टिकट भी काट दिया गया. कृषि राज्य मंत्री व शाहजंहा पुर से सांसद कृष्णा राज का टिकट काट कर उनकी जगह अरुन सागर को प्रत्यासी बनाया गया. संभल से सांसद सतपाल सैनी का टिकट काट कर परमेश्वर सैनी को उम्मीदवार बनाया गया.

वही आगरा से सांसद रामशंकर कठेरिया की जगह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एस पी बघेल को उम्मीदवार बनाया गया. हरदोई से अंशुल वर्मा की जगह जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया गया. फ़तेह पुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबू लाल की जगह राज कुमार चहर को उम्मीदवार बनाया गया. मिश्रिख सांसद अंजू बाला की जगह अशोक रावत को उम्मीदवार बनाया गया.

वहीं बदायूं लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के मंत्री स्वामी प्रसाद की बेटी संघ मित्रा मौर्य को टिकिट दिया गया है. हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इन सीटों में भी कई उम्मीदवार बदले जाने थे लेकिन यूपी के घोषित टिकिट 29 टिकिटों में छह लोंगों को टिकिट नहीं दिया गया है. जबकि बदायूं में पुराने उम्मीदवार को टिकिट नहीं दिया गया है.

Next Story