- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी की डबल इंजन सरकार...
संजय कुमार सिंह
हेडलाइन मैनेजमेंट वाली खबरों के बीच 20 लाख करोड़ की सहायता के अलावा यह खबर कहीं नहीं छपेगी कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार अपने बिजली उपभोक्ताओं को बिल भेजने के बाद एसएमएस संदेश भेज रही है, प्रिय उपभोक्ता, आपके विद्युत संयोजन संख्या xxxxxxxx पर दिनाँक xx-xx-xx का विद्युत बिल रुपए xxxx.xx है। भुगतान की अंतिम तिथि 31-05-20 है। कृपया शीघ्र भुगतान करें। भुगतान हेतु क्लिक करें- (Please ignore if already paid)।
इसमें दिलचस्प है कि भुगतान की तिथि 31 मई है तो अभी से क्यों परेशान हैं। बिल हर महीने आता है और हर महीने यही दोहराया जाता है। कोरोना काल और लॉक डाउन में भी। अगर जल्दी पैसे चाहिए थे तो पंडित ने कहा था 31 तारीख को भुगतान की तिथि रखने के लिए और रख ही दिया तो कोई पहले क्यों भुगतान करेगा और जिसके पास इतना फालतू पैसा और समय होगा वह एसएमएस पढ़ता होगा? इसके बावजूद पैसे जल्दी चाहिए तो यह लिखने में शर्म क्यों आ रही है कि समय से पहले भुगतान अपेक्षित है या हमें अच्छा लगेगा अगर आप जल्दी भुगतान कर देंगे।
मतलब पैसे चाहिए भी, अंतिम तिथि पूरी होते ही कनेक्शन काटने और जुर्माना लेने पहुंच जाएंगे पर लिखने में शर्माएंगे। एक समय ऐसी ही रंगबाजी बीएसएनएल वालों की होती थी। आप उनका हाल जानते हैं पर ये लोग नहीं जानते। डबल इंजन की सरकार से आप क्या अपेक्षा करते हैं?