- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- मुनव्वर राणा ने किया...
मुनव्वर राणा ने किया बड़ा खुलासा क्यों करता है मुसलमान आठ बच्चे पैदा
उत्तर प्रदेश में सुरक्षा की द्रष्टि से यूपी पुलिस ने प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कुछ मुसलमान युवकों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद देश के जाने माने मशहूर शायर मुनव्वर हुसैन ने एक बड़ा बयान दिया है.
मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने आज दो बड़े बयान दिए हैं . पेश ए नज़र
"मुसलमान 8 बच्चे इसलिए पैदा करते है. क्योंकि उनको डर है कि उनके 2 बच्चों को आतंकवादी बना के मार दिया जायेगा और दो कोरोना से मर जायेंगे तो कोई मां बांप की लाश को कब्र तक पहुंचाने के लिए तो जिंदा रहे".
"गरीब लड़कों को आंतकवादी बताया जा रहा है और मामूली से प्रेशर कुकर को बम. मुझे डर है कि मैं भी पाकिस्तान मुशायरे के लिए जाता रहता और पिछले दिनों प्रेशर कुकर खरीद कर लाया हूं तो कही ATS मुझे भी आतंकवादी और तालिबानी समझकर ना उठा ले जाएं".
आपको बता दें कि मुनव्वर राणा हमेशा इस तरह के बयान देने में माहिर है. लेकिन जिस तरह की उनकी खुद की एक बड़ी पहचान है उस पर सवाल जरुर खड़े हो जाते है.