- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- सपा के लेटर लिखने से...
सपा के लेटर लिखने से मचा यूपी की सियासत में हड़कंप, शिवपाल और ओमप्रकाश को कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी उठापथक मची है। सियासत लगातार नए समीकरण गढ़ रही है। फिलहाल सपा ने अपने पार्टी से निर्वाचित विधायक शिवपाल यादव और सहयोगी दल के ओमप्रकाश राजभर को चिठ्ठी लिखी है।
शिवपाल यादव को लिखे पत्र मे कहा है कि अगर आपको सपा से ज्यादा कहीं सम्मान मिल रहा है तो आप जरूर जाइए। और यह लेटर उन्होंने मीडिया को देने से पहले अपने सभी सोशल प्लेटफार्म से अपडेट किया ताकि मीडिया को ज्यादा बयान देने की जरूरत न पड़े।
वहीं दूसरा लेटर अपने सहयोगी दल रहे सुहेलदेव राजभर समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लिखा है। उस लेटर मे लिखा है कि राजभर जी समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी का विरोध कर रही है जबकि आप उनके साथ खड़े दिखते है और भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे है। लिहाजा आपको भी जहां ज्यादा सम्मान मिले वहाँ जाने के लिए आप स्वतंत्र है।