लखनऊ

योगी सरकार ने 733 करोड़ रूपये मूल्य की सम्पत्ति कुर्क की

Shiv Kumar Mishra
30 Dec 2020 2:52 PM GMT
योगी सरकार ने 733 करोड़ रूपये मूल्य की सम्पत्ति कुर्क की
x
माफियाओ एवं गिरोहबंद गतिविधियों में लिप्त कुख्यात अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ी गई

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षाओं के अनुरूप अपराधियों के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति पर चल कर पुलिस ने माफियाओं एवं कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध ऐसी कार्यवाही की है, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना एवं पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है। वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने हेतु प्रदेश के कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके तथा उनके गैंग के अन्य अपराधियों व उनके सहयोगियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा माफियाओं एवं गिरोहबन्द गतिविधियों में लिप्त कुख्यात अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ी गई। इसी क्रम में 1 जनवरी 2020 से 26 दिसम्बर 2020 तक चिन्हित माफिया अपराधियों तथा उनके सहयोगियों की गैंगेस्टरवादों मंे धारा 14 के अन्तर्गत 733 करोड़ रूपये मूल्य की सम्पत्ति कुर्क की गयी।

अवस्थी ने यह भी बताया कि गैंगेस्टरवादों मंे धारा 14 के अन्तर्गत की जाने वाली कार्यवाही में प्रदेश के टाॅप 10 जनपदो मंे कुर्क की गयी सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य क्रमशः लखनऊ में 88,15,52,248 रूपय,े गौतमबुद्धनगर में 66,80,32,248 रूपये, बलरामपुर मे 58,80,62,000 रूपये, गाजीपुर मे 42,09,72,335 रूपये, गोरखपुर 38,20,80,000 रूपये, औरैया मे 31,22,73,192 रूपये, जौनपुर मे 29,40,87,939.56 रूपये, मुजफ्फरनगर मे 28,83,75,000 रूपये, प्रयागराज में 26,17,90,722.22 रूपये व देवरिया मे 24,39,09,741 रूपये है।

Next Story