लखनऊ

योगी सरकार नही तैनात कर पाई गाज़ियाबाद और मुरादाबाद में नए एसएसपी, अब करना पड़ेगा यह काम

Special Coverage News
21 Feb 2019 8:23 PM IST
योगी सरकार नही तैनात कर पाई गाज़ियाबाद और मुरादाबाद में नए एसएसपी, अब करना पड़ेगा यह काम
x

राज्य मुख्यालय लखनऊ। चुनाव आयोग द्वारा दी गयी ट्रांसफर पोस्टिंग की समय सीमा समाप्त हो गई लेकिन योगी सरकार नही तैनात कर पाई गाज़ियाबाद और मुरादाबाद में एसएसपी।दोनों ज़िलों में प्रमोशन के बाद से DIG के रूप में कार्य कर रहे हैं एसएसपी।


मुरादाबाद में जे रविन्द्र गौड़ और गाज़ियाबाद में उपेंद्र अग्रवाल बतौर एसएसपी तैनात हैं। दोनों का DIG के पद पर प्रमोशन हो चुका है। दोनों जगह नए एसएसपी तैनात होने थे। मगर मुख्यमंत्री और अफसरों के बीच कई दिन की मैराथन बैठकों के बाद भी दोनों जिलों में एसएसपी का नाम नही तय हो पाया। जो नाम दोनों जनपदों के लिये प्रस्तावित थे वो CM को नापसंद थे।


लोकसभा चुनाव को देखते हुए CM इन जनपदों में बहुत सख्त अफसरों की तैनाती के पक्ष में नही थे। अंततः इन दोनों जनपदों का नाम बाद में तय होने की बात हुई और बाकी अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट आ गयी।


मुख्यमंत्री इसी बीच चुनावी सभा करने दूसरे प्रदेश चले गए। आज जब वापस लौटे तो आयोग द्वारा दी गयी समय सीमा समाप्त हो चुकी थी। गृह विभाग के एक अफसर ने बताया कि अब दोनों जिलों के लिये तीन-तीन नाम चुनाव आयोग को भेजे जाएंगे उनमें से आयोग तय करेगा कि किस को तैनात किया जाए।

Next Story