लखनऊ

कोरोना को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, पुलिसकर्मियों को दी ये सौगात

Shiv Kumar Mishra
8 April 2020 6:53 AM GMT
कोरोना को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, पुलिसकर्मियों को दी ये सौगात
x

महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस की बीमारी से पार पाने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. केंद्र और राज्य सरकारें बहुत अधिक जरूरी न होने पर घर से न निकलने की लोगों से अपील कर रही हैं. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही पुलिस के कंधे पर ही लॉकडाउन का अनुपालन कराने का भार भी है.

लॉकडाउन का अनुपालन कराने पहुंची पुलिस टीम से बदसलूकी और हमले की खबरें भी आईं, ऊपर से कोरोना संक्रमण का खतरा भी अधिक है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कराने के आदेश दिए हैं.

यह जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को दी. अवस्थी ने कहा कि इसके लिए लिए लिखित आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने भी पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करने की घोषणा कर दी है.

सूबे की शिवराज सरकार ने पुलिसकर्मियों के साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी 50 लाख के इस बीमा कवर के दायरे में लाने की घोषणा की है. गौरतलब है कि जब प्रत्येक नागरिक से घर के अंदर रहने को कहा जा रहा है, पुलिस की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.

Next Story