- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- भाजपा झूठ का विश्व...
भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही जानते हो कैसे - अखिलेश यादव
भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये रैली खरचुअल है या फिर वर्चुअल?
अखिलेश यादव ने कहा है कि सुना है बिहार की तरह आज प. बंगाल में भी अरबों खर्च करके विश्व रिकार्ड बनाने वाली एक 'खर्चुअल रैली'... या 'वर्चुअल रैली' हो रही है. दावा ये है कि ये चुनावी रैलियां नहीं हैं तो फिर बूथ स्तर तक इन्हें पहुँचाने के प्रयास क्यों? दरअसल भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है.
सुना है बिहार की तरह आज प. बंगाल में भी अरबों खर्च करके विश्व रिकार्ड बनाने वाली एक 'खर्चुअल रैली'... या 'वर्चुअल रैली' हो रही है। दावा ये है कि ये चुनावी रैलियां नहीं हैं तो फिर बूथ स्तर तक इन्हें पहुँचाने के प्रयास क्यों?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 9, 2020
दरअसल भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है।
बता दें कि बीजेपी अभी पिछले तीन दिनों से अब तक चार रज्यों में वर्चुअल रैली कर चुकी है. जिसकी शुरुआत बिहार राज्य से की गई. चूँकि बिहार और बंगाल में चुनाव प्रस्तावित है जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी मध्यावधि चुनाव की आस लगाये बैठी है. आज गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में 'वर्चुअल रैली संबोधित की. जबकि बिहार और ओडिशा में पहले कर चुके है जबकि महाराष्ट्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'वर्चुअल रैली संबोधित की है.