- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- इस महिला शिक्षा मित्र...
इस महिला शिक्षा मित्र की बात सुनकर हैरान हो जाएंगे, इसलिए है योगी की पाठशाला नंबर वन
योगी की पाठशाला नंबर में वन में आज एक महिला शिक्षा मित्र निशा चौरसिया ने अपनी बात रखी जिसे सुनकर आप हैरान रहा जाएंगे। क्योंकि शिक्षा मित्र को आधे से ज्यादा दिन नाव से नदी पार करके जाना पड़ता है। लेकिन शिक्षा का स्तर किसी भी कीमत पर नहीं गिरने दिया जाएगा।
निशा चौरसिया ने कहा कि मेरे स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे है लेकिन हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करके सभी बच्चों को शिक्षित करने का काम करते है। इतना ही नहीं हम कभी भी किसी कारण आगर स्कूल न जाएँ तो बच्चे मायूस हो जाते है। ये मेरे प्रति बच्चों का प्यार है।
वनटांगिया गांवों में निर्माणाधीन 29 परिषदीय विद्यालयों में से प्राथमिक विद्यालय बरहवा पनियरा, बेलासपुर परतावल, उच्च प्राथमिक विद्यालय भारीवैसी फरेंदा, प्राथमिक विद्यालय सूरपार फरेंदा, प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर बृजमनगंज, प्राथमिक विद्यालय बीट नर्सरी व उसरहवा नर्सरी क्षेत्र सदर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हथियहवा मिठौरा, प्राथमिक विद्यालय बलुअहिया मिठौरा, प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर परतावल, सदर क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय चेतरा नर्सरी व उच्च प्राथमिक विद्यालय बीट नर्सरी, मिठौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हथियहवा, प्रावि कम्पार्ट नंबर 24, उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पार्ट नंबर 24, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पार्ट नंबर 26-27 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
फरेंदा क्षेत्र के वनग्राम सूरपार में उच्च प्राथमिक विद्यालय, बृजमनगंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर, लक्ष्मीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अचलगढ़, उच्च प्राथमिक विद्यालय अचलगढ़, प्राथमिक विद्यालय कानपुर दर्रा, प्राथमिक विद्यालय बेलौहा दर्रा, उच्च प्राथमिक विद्यालय तिनकोनिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय कानपुर दर्रा व मिठौरा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बलुअहिया का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है।
जिले के 18 वनग्राम में 29 परिषदीय विद्यालय के निर्माण कार्यदायी संस्था कर रही है। इसमें से 19 परिषदीय विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हैंडओवर के लिए समिति सत्यापन कर चुकी है। अभी आख्या नहीं मिली है। हैंडओवर के बाद नए विद्यालय भवन में शिक्षण कार्य शुरू कराया जाएगा। दस विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं है। बीएसए के माध्यम से कार्यदायी संस्था को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का दिशा निर्देश दिया गया है।
सुनिए पूरी बात निशा चौरसिया से