लखनऊ

आपकी सरकार ने पीडिता का शव जबरदस्ती जलाया है, योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो - प्रियंका गाँधी

Shiv Kumar Mishra
30 Sep 2020 3:47 AM GMT
आपकी सरकार ने पीडिता का शव जबरदस्ती जलाया है, योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो - प्रियंका गाँधी
x
आखिर बेटी बचाओ नारा क्या बेटी जलाओ नारे में तब्दील हो गया. जबाब दे यूपी सरकार.

कांग्रेस की नेता और यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गाँधी ने हाथरस की घटना पर यूपी के सीएम योगी से इस्तीफा माँगा है. उन्होंने कहा है कि रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जबरन जला दिया.

प्रियंका गाँधी ने कहा कि जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी. जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया. पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया. घोर अमानवीयता है और आपने अपराध रोका नहीं बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया, इसके दोषी आप हो.

प्रियंका गाँधी ने कहा कि अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दुगना अत्याचार किया. योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो. आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है.

बता दें कि ये अन्याय,अत्याचार और अमानवीयता की पराकाष्ठा हाथरस की गुड़िया का पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार कर दिया. मां-बाप बिलखते रहे. लेकिन पुलिस निर्दयी बन गई. पुलिस ने खुद ही अंतिम संस्कार कर दिया. गुड़िया को इज्जत से विदा भी नहीं होने दिया,मां-बाप की चीखें और उनका बिलखना कलेजा चीर देता है.

आखिर पुलिस को ये हक किसने दिया?

किसको बचाने के लिए इतनी निर्लज्जता ?

सत्ताधीशों के अहंकार के सामने अंग्रेजी शासन भी पनाह मांगता है.

रात का घटनाक्रम और विचलित कर गया.

आखिर बेटी बचाओ नारा क्या बेटी जलाओ नारे में तब्दील हो गया. जबाब दे यूपी सरकार.

Next Story