राष्ट्रीय

नमाज पर एक्शन के बाद हरकत में आया लुलु मॉल प्रशासन, अब चस्पा किया यह नोटिस

Desk Editor Special Coverage
15 July 2022 9:59 PM IST
नमाज पर एक्शन के बाद हरकत में आया लुलु मॉल प्रशासन, अब चस्पा किया यह नोटिस
x
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल प्रशासन ने मॉल के अंदर किसी भी प्रकार की धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं होने का पोस्टर लगाया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल प्रशासन ने मॉल के अंदर किसी भी प्रकार की धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं होने का पोस्टर लगाया है. लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मॉल प्रशासन की ओर से यह सूचना चस्पा की गई. बता दें कि मॉल का हाल ही उद्घाटन हुआ था और उसके बाद यहां नमाज पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ,​ जिसके बाद काफी हंगामा शुरू हो गया था.

इस घटना के सामने आने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने भी चेतावनी जारी की थी. उनका कहना था कि यदि ऐसी कोई घटना दोबारा होती है तो हिंदू महासभा भी मॉल के अंदर सुंदरकांड का पाठ करेगी. दरअसल यह सारा हंगामा तब शुरू हुआ जब लुलु मॉल के अंदर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग मॉल के अंदर नमाज पढ़ते नजर आ रहे थे.

मॉल प्रशासन को नहीं थी जानकारी

बता दें कि इस मॉल का उद्घाटन गत रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. उधर, नमाज का वीडियो सामने आने के बाद मॉल प्रशासन का कहना था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. उनका कहना था कि यह वीडियो कब बनाया गया इसकी जानकारी नहीं है.

फिलहाल मॉल प्रशासन उन लोगों की पहचान करने में जुटा है, जिन्होंने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. प्रशासन का कहना है कि मॉल में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति नहीं है. गौरतलब है कि 22 लाख वर्गफीट क्षेत्र में फैले इस मॉल को सोमवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. यह मॉल 4 साल में बनकर तैयार हुआ है. इसमें एक साथ 50,000 लोग शॉपिंग कर सकते हैं और 16 हजार बैठकर फूड कोर्ट में एक साथ खाना भी खा सकते हैं. यह देश के सबसे बड़े मॉल में शुमार है.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story