महराजगंज पुलिस की लापरवाही, 6 साल के पीयूष का अपहरण
उत्तर प्रदेश

महराजगंज पुलिस की लापरवाही, 6 साल के पीयूष का अपहरण

Shiv Kumar Mishra
11 Dec 2020 10:49 AM
महराजगंज पुलिस की लापरवाही,  6 साल के पीयूष का अपहरण
x

महराजगंज: महराजगंज पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है जहां 6 साल के पीयूष के अपहरण का मामला सामने आया है. इससे पहले भी उनके परिवार से एक अपहरण हुआ था.

बता दें की पीयूष के चाचा का भी पहले अपहरण हुआ था. तब बदमाशों ने 5 लाख की फिरौती मांगी थी. परिजनों ने SP से मिलकर शिकायत की थी. तब पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इससे बदमाशों के हौसले बुलंद बने रहे और आज फिर से उसी परिवार के मासूम का अपहरण कर लिया है.

आज बदमाशों ने मासूम पीयूष को उठा लिया. बदमाशों ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. परिजनों ने कहा की पुलिस सक्रिय रही होती तो अपहरण ना होता. सदर क्षेत्र के बांसपार बैजौली गांव की घटना है. इससे गाँव में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मासूम की तालश में जुटी हुई है.



Next Story