- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रधानाचार्य समेत तीन...
प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
महराजगंज जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को घुघली क्षेत्र के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवा टीकर में बदहाल व्यावस्था पर जहां प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज हरखपुरा में प्रधानाचार्य का वेतन रोकते हुए अनुपस्थित शिक्षकों व कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवा टीकर के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि विद्यालय में नामांकन व विद्यार्थियों की उपस्थिति भी शून्य है। विद्यालय में अभिलेखों के रखरखाव व सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिली, जिस पर विद्यालय की प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया।
जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज हरखपुरा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित होता नहीं मिला। विद्यालय में आए चार शिक्षकों व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने बताया कि विद्यालय 10 बजे से तीन बजकर 20 मिनट पर संचालित होता है इस पर नाराजगी जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य का वेतन रोक दिया तथा अनुपस्थित शिक्षकों व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।