उत्तर प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराजगंज के एक स्कूल मे आर्केस्ट्रा पर लगे ठुमके,वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल

Desk Editor
16 Aug 2022 11:55 AM IST
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराजगंज के एक स्कूल मे आर्केस्ट्रा पर लगे ठुमके,वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल
x

आजादी के अमृत महोत्सवव के तहत 15 अगस्तह को स्वतंत्रता दिवस देश भर में धूमधाम से मनाया गया। इस बीच महराजगंज के एक प्राइमरी स्कूेल में आर्केस्ट्रा् पर डांस का मामला सामने आया है।

इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डांसर, छात्रों के सामने ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं। यूनिफार्म में मौजूद कुछ बच्चे भी उनका साथ देते दिख रहे हैं। स्कूकली छात्रों के अलावा बड़ी संख्याे में स्था नीय लोग भी डांस देखने के लिए वहां मौजूद हैं।

यह स्कूेल परसामलिक क्षेत्र का बताया जा रहा है। स्वातंत्रता दिवस पर स्कूिल पर इस तरह का कार्यक्रम कराए जाने की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि मामला अधिकारियों की जानकारी में मामला आ गया है और पूछताछ शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि स्व तंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम हुआ हो।

Next Story