- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- महोबा
- /
- कौन हैं वो राजा साहब...
कौन हैं वो राजा साहब जो हो गए थे इंद्रकांत त्रिपाठी से नाराज, महोबा केस में नया मोड़
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या केस में नया मोड़ आ गया है. जिले के एक टॉप अपराधी का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें इंद्रकांत त्रिपाठी को देख लेने की धमकी दी जा रही है कहा जा रहा है कि राजा साहब नाराज हो गये हैं.
ये राजा साहब कौन हैं, इसका तो अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन ऑडियो क्लिप में जो शख्स व्यापारी इंद्रकांत के साले को धमकी दे रहा है उसका नाम आशू भदौरिया है. आशू की गिनती जिले के टॉप 10 बदमाशों में होती है.
आशू भदौरिया का धमकी भरा ये ऑडियो इंद्रकांत त्रिपाठी के मर्डर से कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है. इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद अब चर्चा ये हो रही है कि इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत का आशू भदौरिया से क्या कनेक्शन है. साथ ही राजा साहब पर भी सबकी सुईं आकर अटक गई है कि किस राजा की नाराजगी थी और क्या किसी राजा की नाराजगी ही इंद्रकांत त्रिपाठी के मर्डर की वजह बन गई.
दूसरी तरफ मृतक व्यापारी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एसपी मणिलाल पाटीदार राजा बनकर घूस मांगते थे. बता दें कि इस पूरे मामले में अब तक सबसे बड़ा एक्शन एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ ही हुआ है. एसपी मणिलाल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ इस मामले की जांच के लिए डीजीपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है जो सात दिन के अंदर रिपोर्ट देगी. हालांकि, अब तक मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.
व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने तत्कलीन एसपी मणिलाल, सुरेश सोनी, ब्रह्मदत्त और एसओ देवेंद्र कुमार शुक्ला पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. साथ ही ही इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें मणिलाल पाटीदार के जरिए घूस मांगने की बात थी.