उत्तर प्रदेश

मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फ़र्रूख़ाबाद के कुख्यात बदमाश भोला राठौर को लगी गोली

Shiv Kumar Mishra
28 Nov 2020 9:54 AM IST
मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फ़र्रूख़ाबाद के कुख्यात बदमाश भोला राठौर को लगी गोली
x

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद से अब एक बड़ी खबर आ रही है. जहाँ एसपी अजय कुमार के निर्देशन में मैनपुरी पुलिस से बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस को बड़ी कामयबी ,मिली जब गोली लगने घायल बदमाश की पहचान फर्रुखाबाद के कुख्यात भोला राठौर के रूप में हुई.

एसपी अजय कुमार ने बताया किमैनपुरी थाना भोगांव इलाके के ग्राम बरौली के पास मुठभेड़ हुई. जिसमें मुठभेड़ में फ़र्रूख़ाबाद का कुख्यात बदमाश भोला राठौर गोली लगने से घायल हुआ है. 6-नवम्बर को थाना कोतवाली क्षेत्र में घटित कार पर फ़ायरिंग की घटना के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले थे. इस घटना में सिपाही हरवेन्द्र घायल हुए थे, वे आगरा में अभी भी इलाजरत हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हुए है जो ख़तरे से बाहर है. बदमाश के क़ब्ज़े से बाइक, देशी पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है. बदमाशों के इकट्ठा होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. बचाव में पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंगकी गई. दो बदमाश भाग निकले हैं. पुलिस टीम कॉम्बिंग कर रही है.

Next Story