उत्तर प्रदेश

यूपी के मैनपुरी में रोडवेज बस में जिंदा जल गये पांच लोग , एक मासूम ने भी दी तडफ तडफ कर जान

Special Coverage News
25 March 2019 12:35 PM IST
यूपी के मैनपुरी में रोडवेज बस में जिंदा जल गये पांच लोग , एक मासूम ने भी दी तडफ तडफ कर जान
x

आज देर रात लगभग दो बजे दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस में मैनपुरी जनपद के अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में चीख़पुकार मच गई।

जब तक सवार यात्री उतर पाते तब तक एक बच्चा एक महिला सहित 4 यात्री की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुला लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ के आलमबाग जा रही रोडवेज बस में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 77 के निकट अचानक आग लग गई। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।

उधर सूचना मिलते जिलाधिकारी पीके उपाध्याय, एसपी अजय शंकर राय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ करहल राकेश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। चिकित्सकों की टीम भी मौके पर बुला ली गई।

Next Story