उत्तर प्रदेश

मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हनुमान भक्त नौशाद, प्रशासन के सामने रखी शर्त

Shiv Kumar Mishra
7 Oct 2022 2:35 PM IST
मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हनुमान भक्त नौशाद,  प्रशासन के सामने रखी शर्त
x

मैनपुरी: खुद को हनुमान भक्त बताने वाले जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल के मोहल्ला फकीरान निवासी मुस्लिम युवक नौशाद दशहरा पर्व के अवसर पर रामलीला मैदान के पास स्थित मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया ।युवक को टॉवर पर चढ़ा देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये।

युवक के टॉवर के ऊपर सरिया पर नटराज आसान अवस्था में हाथ जोड़कर एक पैर पर खड़ा हो गया युवक की टॉवर पर चढ़े होने की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली तो आनन फानन में तहसीलदार अभयराज पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे । युवक का टॉवर पर घण्टों ड्रामा करता रहा।

तहसीलदार अभयराज पाण्डेय के समझाने के बाद युवक ने नीचे उतरने के लिए तैयार हुआ पर उसने अपनी एक शर्त हिंदू मुस्लिम एकता के लिए रखी नौशाद ने एक हिन्दू और एक मुस्लिम को गले मिलवाने की शर्त रखी।

युवक की शर्त को मानते हुए तहसीलदार ने एक हिन्दू और एक मुस्लिम को बुलाकर गले मिलवाया और हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की बात कही शर्त पूरी होने के बाद नौशाद टॉवर से नीचे उतर आया।

बताते चले नौशाद पहले भी कई बार ऐसे ही संबंधों में टॉवर पर चढ़ चुका है । हनुमान जी की पूजा करने के लिए भी चर्चा में रह चुका है।

मैनपुरी से गौरव पाण्डेय की रिपोर्ट

Next Story