- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मैनपुरी पुलिस ने हाइवे...
मैनपुरी पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले बदमाशों के अंतर्जनपदीय गैंग का किया भण्डाफोड़
मैनपुरी एसपी अजय कुमार ने आज करहल थाना पुलिस द्वारा हाइवे पर लूट करने वाले गेंग का पर्दाफाश कर दिया है. इस 6 सदस्यीय गैंग के 3 बदमाश गिरफ़्तार कर लिए जिनसे लूट में प्रयुक्त की गई बुलेरो कार , मोवाइल फोन और नकदी बरामद की गई.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर हुई लूट की घटना का खुलासा किया गया है जिसमे 6 सदस्यीय गैंग के 3 बदमाश गिरफ़्तार किये गये है. जिनसे 1 अदद लूटा गया मोबाइल फ़ोन, 1 अदद बोलेरो कार (घटना में प्रयुक्त), लूटे गए 35,000 में से रूपए 15,000/-नक़द 3 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस, 12 लोहे की मोटी नुकीली कीलें,1 हथौड़ा, 1 पेंचकस व अन्य उपकरण बरामद किये गये है.
उन्होंने कहा कि यह अनावरित गैंग एक ख़तरनाक लुटेरा गैंग है. यह एक्सप्रेस-वे पर रात 11 बजे से 3 बजे के बीच मोटी नुकीली कीलें गाड़कर यात्रा करने वाले लोगों के कार के पहिए पंचर कर देता है, फिर उनसे लूट पाट करता है. गिरफ़्तार बदमाशों में से सभी जनपद फ़िरोज़ाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इन्हें जेल भेजा जा रहा है.