- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Just Mainpuri Breaking...
Just Mainpuri Breaking News: भैयादूज पर मचा घर में कोहराम, मैनपुरी में चाय पीने से नाना और दो धेवतों की मौत
मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज : मैनपुरी में भाई दूज पर एक घर में सुबह ही कोहराम मच गया है। दरअसल घटना भी अजब है। थाना औछा क्षेत्र में गुरुवार सुबह चाय पीने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई है। मृतकों में नाना और दो धेवते शामिल हैं। जानकारी पर औंछा पुलिस भी गांव पहुंच गई है।
औंछा क्षेत्र के गांव नगला कन्हई में शिवनंदन के घर गुरुवार सुबह भाई दूज की तैयारी हो रही थी। ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जिला फिरोजाबाद आए हुए थे। सभी स्वजन और रिश्तेदार चाय पीने के लिए बैठे थे। चाय पीने के बाद रविंद्र सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई और वह बेसुध होकर गिर पड़े।
स्वजन उनको संभालते, तब तक शिवनंदन के छह वर्षीय पुत्र शिवांग और पांच वर्षीय पुत्र दिव्यांश की भी हालत खराब हो गई। स्वजन तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। चाय में ऐसा क्या था, यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।