- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मैनपुरी में तहसील...
उत्तर प्रदेश
मैनपुरी में तहसील परिसर में स्थित उपनिबन्धन कार्यालय में हुई चोरी का ख़ुलासा, सरगना समेत 4 चोर गिरफ्तार, तिजोरी समेत ₹ 92,000/- बरामद
Shiv Kumar Mishra
1 March 2020 2:40 PM IST
x
एसपी अजय कुमार ने किया चोरी का खुलासा
मैनपुरी जिले के थाना भोगाँव इलाके में स्तिथ तहसील परिसर में स्थित उपनिबन्धन कार्यालय में हुई चोरी का आज ख़ुलासा हुआ. जिसमें सरगना नीलेश सिंह समेत 4 चोर गिरफ्तार किये गये है. चोरों से तिजोरी समेत ₹ 92,000/- बरामद किये गए है.
एसपी अजय पाण्डेय ने बताया कि कुछ दिन पहले चोरी की यह घटना हुई थी. जिसमें दरवाजा तोड़कर वारदात की गई थी. इसमें कुल ₹ 153,000 रूपए चोरी गए थे. घटना को सही सही वर्क आउट करने के लिए टीम काम कर रही थी. जिसे सफलता मिल गई है। इन चोरों में से 2 बालिग़ और 2 नाबालिग़ हैं (किशोर अपचारी) हैं.
बता दें कि एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने अपने कार्यकाल में एक हुए सभी मामले बड़ी सख्ती और चौकसी से वर्क आउट किये है. सबसे पहले प्राथमिकता उनकी यही है कि किसी भी दोषी को छोड़ा न जाय और निर्दोष को किसी भी मामले में सजा न मिले.
Next Story