- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मथुरा
- /
- मथुरा की बच्चा जेल से...
मथुरा : बच्चा जेल से 14 बाल कैदी फरार होने की बड़ी खबर सामने आई है. ये बाल कैदी जेल के जंगले की ग्रिल को तोड़ कर फरार हुए है. यह घटना देर रात 3 बजे के आसपास की है और मुख्य द्वार से ये सभी बाल कैदी फरार हुए है
मुख्य द्वार पर तैनात गार्ड और सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गये और यह पहरेदार सोते रह गये. इतनी बड़ी घटना की जानकारी जब जिला प्रसाशन को लगी तो हडकम्लप मच गया है, कैदियों की फरार होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी होने के बाद जिले की पुलिस कैदियों की तलाश में जुटी हुई है. जिसके बाद साथ बाल कैदी बरामद कर लिए है जबकि अभी सात की तलाश जारी है.
एसएसपी मथुरा ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह,मथुरा से 14 किशोर अपचारियो के भाग जाने तथा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 7 किशोर अपचारियो को सकुशल बरामद करने तथा अन्य की बरामदगी हेतु किये जा रहे. पुलिस जल्द ही सभी कैदियों को बरामद कर लेगी.
बाल संप्रेक्षण गृह,मथुरा से 14 किशोर अपचारियो के भाग जाने तथा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 07 किशोर अपचारियो को सकुशल बरामद करने तथा अन्य की बरामदगी हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयास के सम्बन्ध में।
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) July 30, 2020
बाइट-#ssp @GroverGauravIPS @Uppolice @adgzoneagra @igrangeagra @News18UP pic.twitter.com/SEuSrCuydC